धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
अवैध रूप से शराब लेकर जा रहे है दो व्यक्ति को धुरकी पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी की अवैध रूप से विदेशी शराब बोरा में भरकर दो व्यक्ति लेकर जा रहे हैं। जिसके बाद एफएसटी टीम के साथ छापेमारी किया गया। इस दौरान थाना क्षेत्र अंतर्गत मिरचैया गांव से दो व्यक्ति को पकड़ा गया। पकड़े गए लोगों में श्री बंशीधर नगर के अभिषेक कुमार(पिता हीरालाल राम) श्री वंशीधर नगर और मझिआंव निवासी धनंजय सिंह(पिता राम विलास सिंह) का नाम शामिल है। दोनों के पास से 42 पीस अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया। जिसमें जिसमे मैक डॉवल्स के हाफ 6 पीस, इंपीरियल ब्लू के हॉफ 12 पीस, गॉड फादर के 24 पीस शराब शामिल था।
थाना प्रभारी ने बताया की इनके खिलाफ उत्पाद विभाग को सूचित किया गया है। अग्रेतर कार्यवाई किया जा रहा है। थाना प्रभारी ने कहा की इस तरह के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जायेगी।
छापामारी अभियान में धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार, सगमा बीडीओ सह एफएसटी सत्यम कुमार सहित एफएसटी टीम के सदस्य शामिल थे।
Advertisement







Users Today : 12
Total Users : 349754
Views Today : 20
Total views : 503214