धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हथियार के साथ एक व्यक्ति रविवार रात में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया की रविवार को करीब 2:30 बजे रात्रि में सूचना मिली की दो से तीन लोग कोई बड़ी घटना का अंजाम देने के लिए थाना क्षेत्र अंतर्गत झुनका गांव के बगल के जंगल में छुपा हुआ है, जिसके पास अवैध हथियार भी है, जिसके बाद थाना प्रभारी ने तुरंत अपने दल बल के साथ वहां पहुंचे और पहुंचने के बाद एक व्यक्ति को रंगे हाथ अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया जिसके बाद पूछताछ में अपना नाम सत्येंद्र विश्वकर्मा पिता लखन विश्वकर्मा ग्राम झूनका थाना धुरकी बताया है,और दो लोग अंधेरे और जंगल के फायदा उठाकर भागने में सफल रहें,
थाना प्रभारी ने कहा की उक्त संबंध में आर्म्स एक्ट के तहत धुरकी थाना कांड संख्या 27/24 दर्ज करके पकड़े हुए आरोपी को जेल भेज दिया गया है और भागे हुए लोगों को गिरफ्तारी हेतु तलाश में जुटी हुई है
थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर धुरकी थाना क्षेत्र में लगातार छापामारी अभियान चलाई जा रही है
Advertisement