धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
पुलिस अधीक्षक गढ़वा के निर्देश पर थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार के नेतृत्व में धुरकी पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध सोमवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी अभियान चलाया। इस अभियान में लगभग 5 क्विंटल जावा महुआ को नष्ट करने में पुलिस को सफलता मिली है। इस दौरान अवैध शराब बनाने में प्रयोग किए गए सामग्री को भी नष्ट किया गया है। साथ ही 60 लीटर महुआ शराब को जब्त करते हुए थाना क्षेत्र अंतर्गत रक्सी गांव निवासी रामाधार प्रजापति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस अनुसंधान में जुट गई है।
थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने कहा की थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार नही चलने दिया जायेगा। छापामारी अभियान में एएसआई शैलेंद्र कुमार यादव, संजय कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे।
इधर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरीके से सक्रिय है। लगातार क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाकर अवैध कार्यों पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन कटिबद्ध दिख रही है।
Advertisement







Users Today : 10
Total Users : 349282
Views Today : 12
Total views : 502518