श्री बंशीधर नगर/उपेंद्र कुमार
नियमित बिजली आपूर्ति मिलने में अनुमण्डलवासियों को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। विभाग के सूत्रों के अनुसार अगर ध्वस्त हुए चारों टॉवर को दुरुस्त करने में कम से कम एक माह का समय लग सकता है। फिलहाल बी मोड़ से कनेक्शन कर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बिजली सप्लाई की जा रही है। सोननगर से बी मोड को जो बिजली दी जाती है वह रेलवे के लिए है। सोननगर से मात्र 10 मेगावाट आपूर्ति होती है।
लेकिन इस व्यवस्था से जो बिजली सप्लाई की जा रही है वह नाममात्र का है।
*रिहंद से बिजली मिलने पर मिल सकती है कुछ राहत*
रिहंद से मिलने वाली बिजली भी बंद है। उत्तर प्रदेश के दूधी के समीप 4 टॉवर ( टॉवर नम्बर 436 से 439) का काम चल रहा है। फाउंडेशन काम हो चुका है। लेकिन टॉवर खड़ा करने में काफी समय लग सकता है।
विभाग के सूत्रों के अनुसार टॉवर जल्द ठीक करने के लिए पत्राचार किया गया है। लेकिन अगर युद्धस्तर पर भी काम होता है तो कम से कम 10 दिन का समय लग सकता है। अगर रिहंद से 25 मेगावाट बिजली की सप्लाई होने लगेगी तो कुछ राहत उपभोक्ताओं को मिल सकती है।
Advertisement