विसुनपुरा(गढ़वा)/राजू सिंह
लोकसभा चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लेने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर गुरुवार को विसुनपुरा पहुंचे। प्रखंड कार्यालय के सभागार में अधिकारियों के साथ चुनाव की समीक्षा किया। डीसी ने इस दौरान सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, बीएलओ व सुपरवाइजर से शांतिपूर्ण और शत प्रतिशत मतदान कराने की तैयारियों की जानकारी ली. उपयुक्त ने इस दौरान रूट चार्ट की जानकारी ली. वहीं दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग रजिस्टर से संबंधित प्रतिवेदनों की जांच की. सेक्टर पदाधिकारियों को सप्ताह में दो दिन अपने-अपने बूथों का निरीक्षण करने को कहा गया. वरीय पुलिस अधीक्षक ने सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को विशेष निर्देश देते हुए कहा की चुनाव में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न नहीं हो, इसे सुनिश्चित करने होगा. सभी बूथों पर चौकसी बरतने की बात कही गयी. मौके पर बीडीओ हीरक मन्ना केरकट्टा, अंचल अधिकारी संदीप कुमार मधेसिया,सेक्टर मजिस्ट्रेट जीतेन्द्र कुमार,जय प्रकाश गुप्ता जगदीश राम,सहित प्रखंड सह अंचल कर्मी के साथ अन्य लोग मौजूद थे.
Advertisement







Users Today : 13
Total Users : 350161
Views Today : 26
Total views : 503782