बेवफा प्रेमी के घर धरने पर बैठी उड़ीसा की प्रेमिका, शादी से इंकार का आरोप

श्री बंशीधर नगर/संवाददाता
अपने प्रेमी को पाने उड़ीसा से नगर उंटारी के मंगरदह गांव पहुंचकर प्रेमिका प्रेमी के घर धरने पर बैठ गयी। इस दौरान प्रेमिका जमुना विभार ने कहा कि जब तक प्रेमी और उसके घरवाले मुझे अपना नही लेते है तब तक मैं यही घर के बाहर बैठी रहूंगी। जमुना ने बताया कि वह उड़ीसा के खोरदा जटनी के स्टडी सोफिटरीम इंजीनियरिंग कॉलेज में बीसीए कोर्स कर रही थी। इसी कॉलेज में पढ़ने वाले मंगरदह निवासी नेपाली राम का पुत्र दीपू कुमार रवि ने उससे जानपहचान कर दोस्ती कर ली। धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया। दीपू ने शादी करने के वादा कर कई बार शारिरीक संबंध भी बनाये। जिससे वह प्रेगडेंट भी हो गयी। लेकिन दीपू ने बहला फुसला व दवाब बनाकर गर्भपात करा दिया। उसने बताया कि इसी दौरान वह अपने घर आ गया। मोबाइल से बातचीत होते रही। हमेशा वह शादी करने की बात कहते रहा। जनवरी 2024 में दीपू के घर के अन्य सदस्यों से जानकारी मिली कि वह किसी अन्य लड़की से शादी करने जा रहा है। इसके बाद मैंने दीपू से मोबाइल से बात किया तो उसने कहा कि जो करना है कर लो मैं तुमसे शादी नही कर पाऊंगा। इसके बाद मैं 7 मार्च को उसके घर मंगरदह पहुंची तो उसके घर वालों ने मेरे साथ मारपीट करते हुए मेरा मोबाइल छीन लिया। और मुझे भगा दिया। मैंने इस संबंध में लिखित शिकायत स्थानीय महिला थाने में की। लेकिन मुझे न्याय नही मिला। जिसके बाद मैं दुबारा यहां आयी हूं। जबतक मुझे न्याय नही मिल जाता मैं घर पर ही बैठी रहूंगी। वही घर के बाहर उक्त लड़की के धरना पर बैठने की खबर आग की तरह फैल गयी। बड़ी संख्या में लोग दीपू के घर पहुंच मामले की जानकारी लेते देखे गए। वहीं दीपू के घर के बाहर ताला लटका हुआ है।

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!