विसुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
विसुनपुरा अंचल अधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार मद्धेशिया ने प्रखंड में संचालित विकास योजना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ने अबुआ आवास में अयोग्य लाभुकों को लाभ देने पर बीपीओ डिंपल गुप्ता, पँचायत सचिव जगदीश राम, रोजगार सेवक राजीव कुमार से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। इस दौरान बीडीओ प्रखंड के पतिहारी पंचायत सचिवालय भवन में गंदगी को देखकर भड़क गये।
इस दौरान बीडीओ ने पंचायत सचिव फटकार लगाते हुए सुधार लाने की नसीहत दी। पंचायत सचिवालय भवन में रह कर अधूरे अभिलेख को संधारण करते हुये पूर्ण करने व सप्ताहिक बैठक कर कार्यवाही की छाया प्रति प्रखंड कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया।
बीडीओ ने अबुआ आवास के लाभुक गीता कुमारी पति अखौरी मणिलाल को अयोग्य पाये जाने पर संलिप्त कर्मी से जवाब मंगा है।

Advertisement
उन्होंने कर्मियों पर दंड संगत कारवाई करने हेतु उच्च अधिकारी को सूचित करने की बात कही है।
वही सीओ संदीप मद्धेशिया ने करकचिया विद्यालय का जांच किया। जांच के क्रम में विद्यालय के शिक्षक रामलाल राम अनुपस्थित पाये गये।
Advertisement








Users Today : 11
Total Users : 349721
Views Today : 18
Total views : 503169