श्री बंशीधर नगर/प्रतिनिधि
प्रखंड क्षेत्र के मंगरदह गांव निवासी सेवानिवृत शिक्षक सच्चितानंद पांडेय(70 वर्ष) का निधन ब्रेन हेमरेज से हो गया। उनका निधन इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हुआ। वे पत्रकार आशीष पाण्डेय उर्फ राजा पांडेय के पिता थे। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में लोगों ने घर जाकर श्रद्धांजलि देते हुए शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दिया। शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष कमलेश्वर पांडेय झामुमो अनुमंडल अध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रघुराज पांडेय,जनसंघर्ष मंच के केंद्रीय अध्यक्ष डॉक्टर निशीथ नीरव, तारकेश्वर पांडेय, चैंबर ऑफ कॉमर्स उपाध्यक्ष हृदयानंद कमलापुरी, सूर्यदेव मेहता, पूर्व मुखिया मुस्ताक अहमद, पंकज सिंह सहित कई लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
वहीं मंगलवार को बांकी नदी तट स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। पुत्र आशीष पांडेय ने मुखाग्नि दिया। वहीं पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, झामुमो नेता दीपक प्रताप देव, पत्रकार संघ के धीरेंद्र चौबे, आशीष अग्रवाल, रजनीश मंगलम, पप्पू पांडेय, गौरव पांडेय, विनोद ठाकुर, उज्ज्वल विश्वकर्मा, उपेंद्र कुमार, शुभम जायसवाल, राशिद अनवर सहित कई लोगों ने शोक व्यक्त किया है।
Advertisement









Users Today : 5
Total Users : 349762
Views Today : 9
Total views : 503227