धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
धुरकी: घर में घुस कर जबरन अवैध संबंध बनाने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामला धुरकी थाना क्षेत्र के सोनडीहा गांव का है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया की थाना क्षेत्र के सोनडीहा गांव निवासी अवधेश यादव (21वर्ष) पिता राजेंद्र यादव पर गांव के ही एक विवाहित महिला ने घर में घुसकर जबरन अवैध संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराई थी। आवेदन के आलोक में धुरकी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए कांड संख्या 97/24 दिनांक 7/7/24 धारा 64 (1)/351(3) भारतीय न्याय संहिता के आधार पर मुख्य आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने कहा की क्षेत्र में वारंटी हो या अपराधी उन्हें किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा। पुलिस निश्चित रूप से करवाई करेगी।
Advertisement