विसुनपुरा(गढ़वा)/राजू सिंह
प्रखंड क्षेत्र के पतगड़ा खुर्द निवासी दिनेश पाल पिता हरिहर पाल उम्र 30 वर्ष की मौत सर्पदंश से हो गयी। परिजनों ने बताया कि मृतक दिनेश पाल मंगलवार को घटवरिया पहाड़ की ऒर भेड़ बकरी चराने गया था। इस क्रम में जहरीली जंतु के काटने से बेहोश होकर गिर गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना घर वालों को दी।जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिये गढ़वा ले गए। जहां स्थिति बिगड़ने पर तुम्बागाड़ा ले जाया जाने लगा। तुम्बागाड़ा जाने के दौरान रास्ते मे ही मौत हो गयी।
मृतक का शव घर आते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे पत्नी रीता देवी व दो नाबालिग बच्चा को छोड़ चल बसा। मृतक का अंतिम संस्कार बाकी नदी के तट पर कर दिया गया।
घटना के बाद जिला परिषद सदस्य शंभूराम चन्द्रवँशी और विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए हर सम्भव मदद करने का अस्वासन दिया है।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350093
Views Today : 51
Total views : 503695