विधायक भानू प्रताप शाही के खिलाफ रमना थाने में एससी/एसटी व आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज

रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार

रांची में आयोजित भाजपा विस्तृत कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान भवनाथपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक भानुप्रताप शाही द्वारा दिए गए बयान के बाद प्रतिद्वंदी लगातार हमलावर हैं। इसे आदिवासी अस्मिता के साथ जोड़कर लगातार बयानबाजी की जा रही है। वहीं रमना थाने में बहियार निवासी राजेंद्र उरांव ने विधायक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
राजेंद्र उरांव ने भानुप्रताप शाही के खिलाफ रमना थाना में आवेदन दिया है।दिए गए आवेदन में राजेद्र ने आरोप लगाया है कि रांची में पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन मे विधायक भानुप्रताप शाही ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आदिवासी होने के कारण अपने संबोधन में गट्टा पकड़ कर कुर्सी से उतारने की बात कहते हुए अपने कार्यकर्ताओ से भी बार बार हामी भरवाते है। इस प्रकार के कृत आदिवासी मुख्यमंत्री को अपमानित करने के उदेश्य से किया गया है। जिसका प्रसारण इंटरनेट मीडिया के साथ साथ क्षेत्रीय और राष्ट्रीय मीडिया में भी हुआ है। मैने भी एक समाचार चैनल के एक्स प्लेटफार्म पर देखा है। एक आदिवासी मुख्यमंत्री के संदर्भ में कही गई बातो से आदिवासी समुदाय आहत और रोष मे है। इस प्रकार के बयान से आदिवासी और गैर आदिवासी समुदाय मे वर्ग संघर्ष का खतरा बढ़ सकता है। इधर रमना थाना ने एससी/एसटी व आईटी एक्ट सहित कई धाराओं मे मामला दर्ज किया है।पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह मामले की जांच कर रहे है।

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!