श्री बंशीधर नगर/उपेंद्र कुमार
भवनाथपुर विधान सभा क्षेत्र में 6 पुल की स्वीकृति मिली है। इसकी जानकारी विधायक भानू प्रताप शाही ने दी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कई जगहों पर पुल नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। जिसकी जानकारी मुझे थी। काफी पहले से इस सरकार से योजना स्वीकृत कराने की मांग की जा रही थी। इस जनविरोधी सरकार में किसी योजना को पास कराना काफी कठिन है। लेकिन विपरीत परिस्थिति में भी मेरे द्वारा इसे लेकर कई वर्षों से ईमानदारी से प्रयास किया जा रहा था। जिसका परिणाम आज सामने है। उन्होंने कहा क्षेत्र के विकास लिए वे कृतसंकल्पित हैं। विधायक ने बताया कि जिन पुलों की स्वीकृति मिली है उसमें केतार प्रखंड क्षेत्र के चौरा गांव में पंडा नदी पर, केतार प्रखंड के बनखेता गांव में पंडा नदी पर, खरौंधी प्रखंड के चंदनी गांव स्थित बसड़ घाट डोमनी नदी पर, श्री वंशीधर नगर के हालिवंता गांव में नारायणा नाला पर,
धुरकी प्रखंड के बुल्का गनियारी के बीच यूरिया नदी पर और डंडई प्रखंड के लवाही पचौर के बीच मंगरदाहा नदी पर पुल निर्माण योजना शामिल है।
Advertisement
Advertisement







Users Today : 15
Total Users : 348949
Views Today : 17
Total views : 501939