धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
थाना क्षेत्र के मिरचैया (टाटीदिरी) सिवान के जंगल से एक अज्ञात(लगभग80 वर्षीय) वृद्ध आदमी का शव मिला है। जिसकी पहचान अभी नही हो पाई है। जानकारी मिलने पर धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार मृत स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया है। प्रत्यक्षदर्शीयो के अनुसार वृद्ध की मौत भूख या बारिश में भीगने के कारण हुई है।
विस्तृत खबर कुछ देर में…..
Advertisement