श्री बंशीधर नगर/प्रतिनिधि
78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र के विभिन्न सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में झंडोतोलन किया गया। अनुमंडल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में एसडीओ प्रभाकर मिर्धा ने झंडोतोलन किया। इसके अलावे एसडीओ आवास में एसडीओ, एसडीपीओ कार्यालय और आवास में एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह, नगीना शाही महिला कॉलेज में विधायक भानू प्रताप शाही, चेचरिया में पूर्व मंत्री रामचंद्र केशरी, अधौरा मिडिल स्कूल में प्रिंसिपल अरुण कुमार, आर के पब्लिक स्कूल में निदेशक अलख नाथ पांडेय, महिला थाना में थाना प्रभारी रेणुका किस्कू ने झंडोतोलन किया।
अधौरा मिडिल स्कूल में झंडोतोलन के समय प्रखंड क्षेत्र शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विजय पांडेय भी मौजूद थे। झंडोतोलन के बाद प्रिंसिपल अरुण कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा की कितने वीर शहीदों ने अपनी जान की कुर्बानी देकर देश को आजाद कराया है। हम सभी को शहीदों को नमन करते हुए देश को मजबूत बनाने में अपना योगदान देना है।
Advertisement






Users Today : 4
Total Users : 350135
Views Today : 6
Total views : 503742