श्रीबंशीधर नगर/उपेंद्र कुमार
थाना क्षेत्र के उसका कला में एनएच 75 पर हुए सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि 4 लोग घायल हो गए। घटना रविवार शाम 7 बजे की है। घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। मृतक की पहचान मेराल थाना क्षेत्र के गोंदा ग्राम निवासी जवाहर प्रजापति के 16 वर्षीय पुत्र जोगेंद्र प्रजापति के रूप में किया गया। वही एक अन्य घायल उसी गांव का भानू प्रजापति का नाम शामिल है। अन्य घायलों में थाना क्षेत्र के जतपुरा गांव निवासी गुडु राम, उतर प्रदेश के विंधमगंज थाना क्षेत्र के हरनाकछार गांव निवासी सुनील राम और खरौंधी थाना क्षेत्र के खरौंधी ग्राम निवासी मनोज राम का नाम शामिल है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार टेंपू में सवार दो युवक सगमा से मेराल जा रहे थे। उसका कला गांव के समीप सड़क के किनारे तीन लोग खड़े थे, उसी दौरान खड़े लोगो को धक्का मारते हुए टेंपू पलट गया। स्थानीय लोगो ने सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। जहां जोगेंद्र प्रजापति को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
Advertisement







Users Today : 27
Total Users : 350245
Views Today : 27
Total views : 503874