श्री बंशीधर नगर/उपेंद्र कुमार
विधायक भानू प्रताप शाही नगर पंचायत क्षेत्र के उरांव टोला जाकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान विधायक ने परिजनो को आर्थिक सहायता भी प्रदान की। 16 अगस्त को बभनीखांड डैम में डूबने से तीन बच्चो की मौत हो गई थी। सोमवार को पहुंचे विधायक ने इस दौरान परिजनों को सांत्वना देते हुए आपदा राहत के तहत मिलने वाली मुआवजे की राशि को जल्द दिलाने की बात कही। उन्होंने कहा की घटना काफी दुखद है। वे मर्माहत हैं। वहीं उपस्थित लोगों से कहा की लगातार इस तरह की घटना घट रही है। 3 सालों के अंदर 12 बच्चों की मौत हो गई है। अभिभावक बच्चों पर ध्यान दें। वे डैम पर गार्ड की प्रतिनियुक्ति और घेराबंदी के लिए प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान विधायक ने डीसी से मोबाइल पर बात कर सुरक्षा को लेकर सरकार को प्रस्ताव भेजने की मांग की। साथ ही सिविल सर्जन से अभी तक बच्चो के पोस्टमार्टम रिपोर्ट नही तैयार करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल रिपोर्ट बनाने की बात कही। ग्रामीणों से बताया की क्षेत्र में नही रहने के कारण घटना के दिन नही आ सके थे। लेकिन घटना की जानकारी मिलते ही डीसी से मुआवजे को लेकर मोबाइल से बात की थी। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ, अनिल चौबे, मंडल अध्यक्ष कुमार कनिष्क, भाजयुमो अध्यक्ष विक्रांत सिंह उर्फ सोनू सिंह, विभूति चौबे, संजय कांस्यकार, विकास पांडेय, सोनू कुमार, जुगेश उरांव, बंधन उरांव, लल्लू ठाकुर सहित कई लोग मौजूद थे।
Advertisement