रमना (गढ़वा )/राहुल कुमार
दुर्गा पूजा को लेकर शुक्रवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर जिप अध्यक्ष शांति देवी ने शांति और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की।प्रमुख करुणा सोनी ने कहा की त्योहार के दौरान कोई ऐसा कार्य नही करे जिससे किसी की भावना आहत हो।पुलिस निरीक्षक रतन कुमार सिंह ने पर्व के दौरान सुरक्षा मानकों का अनुपालन करने की बात कही। बीडीओ बासुदेव राय ने दशहरा पूजा को सफल बनाने के लिए पूजा कमेटी के सदस्यों को सजग रहने की बात कही। थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी में सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों को पोष्ट करने से बचने की बात कही। बैठक को सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार,उप प्रमुख खदीजा बीबी ,नसीरुद्दीन अंसारी,गुलाम अली अंसारी, मुखिया अजीत पांडेय,दुलारी देवी,चुन्नू सिंह,यशवंत पासवान, सहित कई लोगो ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन विधायक प्रतिनिधि पंकज सिंह ने किया। जबकि मौके पर अजीत सोनी,दिनेश गुप्ता,धनंजय गुप्ता सहित सभी पूजा कमेटी के सदस्य एवम पदाधिकारी मौजूद थे।
Advertisement