धुरकी में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक, प्रशासन की ओर से पूजा समितियों को कई निर्देश

धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
दुर्गा पूजा को लेकर शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए शनिवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। सीओ -सह बीडीओ जुल्फिकार अंसारी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पूजा समिति के सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि, विभिन्न राजनीतिक दल के लोग सहित दोनों समुदाय के लोग उपस्थित थे। बैठक का संचालन मुखिया प्रतिनिधि साबिर अंसारी ने किया। बैठक में आए लोगों से दुर्गा पूजा के लिए सरकार द्वारा जारी निर्देश के तहत पूजा मनाने की अपील किया गया। प्रभारी थाना प्रभारी ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान पूजा पंडाल में या शोभायात्रा में डीजे नहीं बजाने, शराब का सेवन नहीं करने, अफवाहों पर ध्यान नहीं देने, पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगाने और पूजा पंडाल में अग्निशमन यंत्र, बालू, लाइट की व्यवस्था को रखने सहित महिला व पुरुष के लिए अलग -अलग प्रवेश व निकासी द्वार बनाने सहित अन्य कई जरूरी चीजों को लेकर पूजा समितियों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सौहार्द बिगाड़ने वाले के खिलाफ विरुद्ध पुलिस सख्त करवाई करेगी। ऐसी सूचना पर पुलिस को अविलंब सूचना करें। इस दौरान कमिटी की ओर से पर्याप्त मात्रा में शांति व्यवस्था के लिए वॉलेंटियर्स की तैनाती करेंगे। साथ ही सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले पर निश्चित रूप से पुलिस द्वारा करवाई की जायेगी। वही मूर्ति विसर्जन के दौरान गहरे पानी में नहीं जायेंगे। ऐसे में अनहोनी होने की संभावना रहती है। इस दौरान अंचल निरीक्षक विकास कुमार, प्रमुख शांति देवी, अजय साव, उप प्रमुख धर्मेंद्र यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य जानकी सिंह, नंदगोपाल यादव, दामोदर जायसवाल, मुखिया महबूब अंसारी, इसहाक अंसारी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!