रमना (गढ़वा)/राहुल कुमार
प्रखंड मुख्यालय स्थित गुलरही बांध के समीप झामुमो महिला मोर्चा प्रखंड इकाई की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने माँ-बहनों को स्वावलंबी बनाने के लिए मईयां संम्मान योजना के तहत 18 से 49 आयु वर्ग की माँ-बहनो को प्रति माह एक हजार रुपए दे रही है। प्रतिमाह दो सौ पचास रुपए बढ़ाने का प्रस्ताव भी है। दो सौ यूनिट बिजली फ्री के साथ बकाया बिजली बिल और केसीसी लौन को माफ किया। उन्होने कहा कि वर्तमान विधायक भानू प्रताप शाही माँ-बहनो को गुमराह कर रहे है कि योजना बंद हो जाएगी।जनता जग चुकी है। इस बार उनका झूठ का दुकान बंद होगा। वहीं वरिष्ठ नेता ताहिर अंसारी ने कहा कि पंद्रह वर्षो का हिसाब भानू को देना होगा।भवनाथपुर के युवा रोजगार के आस मे बुढ़ा हो गए।रोजगार के अभाव मे पलायन कर गए लोगो का शव घर पहुंच रहा है।भानू के कार्यकाल मे सेल बंद हो गया,भवनाथपुर उजाड़ हो गया।जनता बदलाव चाहती है।इस अवसर पर जीप अध्यक्ष शांती देवी सहीत कई लोगो ने संबोधित किया।जबकि विभिन्न पार्टी को छोड़कर झामुमों में शामिल हुए एक दर्जन महिला और पुरुष को अनंत प्रताप देव और ताहिर अंसारी ने पार्टी का पट्टा पहनाकर पार्टी मे शामिल कराया। मौके प्रदीप सिंह,राजेद्र उरांव ,मुन्ना पासवान,जसवंत पासवान,भोला राम, रिंकी देवी, रामापति देवी, शीतल देवी फूल कुमारी देवी, सुनीता देवी, रेशमी देवी, आशा देवी, विमला देवी, रीना देवी
Advertisement







Users Today : 11
Total Users : 349245
Views Today : 38
Total views : 502467