धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
धुरकी- बिलासपुर मुख्य पथ स्थित सरईदाहा (खाला) गांव के समीप दो बाइक के बीच हुए आमने -सामने की टक्कर में चार लोग घायल हो गए।
घायल की पहचान महफूज अंसारी पिता ताजमोहम्मद अंसारी, नज़बून बीबी पति कलाम अंसारी, सालेहा खातून पिता कलाम अंसारी तीनों ग्राम खुटिया और मजीबुल इस्लाम पिता तैयब अंसारी ग्राम खाला के रूप में हुई है।
दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से एम्बुलेंस के माध्यम से आनन -फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गंभीर रूप से घायल दो लोगों को सदर हॉस्पिटल गढ़वा और दो घायल महिला को अनुमंडल हॉस्पिटल में रेफर कर दिया है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रत्नेश कुमार ने बताया कि दो लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है। घटना के बाद धुरकी पुलिस के एएसआई शैलेंद्र कुमार सीएचसी में पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
Advertisement