धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
प्रखंड के भंडार पंचायत अंतर्गत कदवा उर्फ लिखनीधौरा गांव निवासी तेजू कोरवा के 22 वर्षीय पुत्र सूरजन कोरवा की मोटरसाइकिल दुर्घटना में मौत की खबर सुनकर सीओ जुल्फिकार अंसारी ने प्रमुख शांति देवी, मुखिया रघुनाथ सिंह के साथ मंगलवार को मृतक के घर पहुंच कर गहरा दुख प्रकट किया। साथ ही परिवार वालो को ढांढस बढ़ाते हुए आर्थिक रूप से मदद भी किया है। वही बीडीओ ने बताया कि घटना दुखद है। परिजनों को हर संभव सरकारी सहायता दिलाया जाएगा।
बताया गया कि मृतक सुरजन अपने घर से मोटरसाइकिल से चिनियां गांव गया था, घर लौटते समय चिनियां के वीरकुंवर स्थान के पास उसकी मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घायलावस्था में उसे सदर हॉस्पिटल गढ़वा ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई थी।
इस दौरान ब्लॉक के अंबुज जायसवाल, शशिकांत विश्वकर्मा मौजूद थे।
Advertisement






Users Today : 9
Total Users : 350313
Views Today : 10
Total views : 503968