रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार
प्रखंड के रोहिला निवासी राम अशरे राम की पत्नी मिला देवी के निधन की सूचना मिलने पर झामुमो के रोहित वर्मा, मुन्ना प्रसाद, नीरज कुमार, पवन गुप्ता, मुन्ना पासवान, संदीप कुमार सहीत कई कार्यकर्ताओं ने विधायक अनंत प्रताप देव और झामुमों नेता ताहिर अंसारी के माध्यम से प्राप्त सहयोग निधि भेट करते हुए संवेदना व्यक्त किया। विदित हो कि मिना देवी कैंसर रोग से पीड़ित थी। पीड़ित स्वजनों से मिलते हुए झामुमों कार्यकर्ताओं ने सभी प्रकार के सरकारी सहायता नियमानुकूल उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।
Advertisement