धुरकी(गढ़वा) धुरकी में उचक्कों ने चौकीदार के मोटरसाइकिल के डिक्की में रखे 40 हजार रुपये चुरा लिया। धुरकी प्रखंड के खुटिया गांव निवासी चौकीदार रामकेश पनिका भारतीय स्टेट बैंक धुरकी से पैसे निकालकर घर जा रहे थे। यह पैसा उन्होंने अपने डिक्की में रखा था। कर्पूरी चौक के पास ही मंदीप प्रसाद के जनरल दुकान के बगल में अपनी मोटरसाइकिल खड़ा कर वह कुछ सामान की खरीदारी करने लगे। सामान खरीदने के बाद देखा कि वहां से बाइक गायब है। खोजबीन करने के दौरान धुरकी बीआरसी बाइक खड़ी मिली। लेकिन डिक्की में रखा पैसा और अन्य कागजात गायब थे। भुक्तभोगी ने कहा कि धुरकी थाने में आवेदन देकर जांच की मांग करेंगे।
Advertisement






Users Today : 20
Total Users : 350395
Views Today : 21
Total views : 504077