भवनाथपुर(गढ़वा)। केतार थाना क्षेत्र के खोनहर गांव के पंडा नदी से अवैध रूप से बालू उठाव कर ले जा रहे महिंद्रा ट्रैक्टर को पुलिस व अंचल की संयुक्त गश्ती दल ने मंगलवार की सुबह जब्त कर लिया है। उक्त ट्रैक्टर खोनहर गांव निवासी मनोज कुमार गुप्ता का है। अंचलाधिकारी मेघन महतो ने अग्रेतर कार्यवाई के लिए जिला खनन पदाधिकारी को पत्र लिखा है। वही जब्त ट्रैक्टर को थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी संतोष कुमार रवि ने बताया कि अवैध रूप से बालू उठाव के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है। इसके बावजूद कुछ लोग चोरी छिपे अवैध रूप से बालू का उठाव कर रहे हैं ऐसे लोगों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
Advertisement