श्री बंशीधर नगर/हिंदुस्तान की आवाज
श्री बंशीधर नगर अंतर्गत सीरिया टोंगर में गुरुवार को बिरला ओपन माइंडस इंटरनेशनल स्कूल का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार सिंह ने फीता काटकर किया.उदघाटन समारोह को सम्बोधित करते हुये जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व उनके सर्वांगीण विकास के लिये एक अच्छे शिक्षण संस्थान का होना आवश्यक है.उन्होंने उपस्थित लोगों से अपनी सुविधा के अनुसार अपने बच्चों का नामांकन कराने की अपील किया.उन्होंने कहा कि शिक्षा बच्चों का अधिकार है. सब डिविजनल कोर्ट के ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट शैलेन्द्र कुमार नापित ने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले इसका ध्यान रखा जाना चाहिये. उन्होंने कहा कि इस विद्यालय की स्थापना बच्चों के शिक्षा के लिए मिल का पत्थर साबित होगा.प्राचार्य रवीश प्रजापति ने अभिभावकों और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को विद्यालय की विशेषताओं की जानकारी देते हुए कहा की विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है. उन्होंने कहा कि बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए इस विद्यालय में सभी सुविधा उपलब्ध है .
बिरला ओपन माइंड इंटरनेशनल स्कूल कॉरपोरेट टीम के प्रतिनिधि अभिषेक सिंह, ऑपरेशंस मैनेजर ने भी विद्यालय के विशेषताओं की जानकारी दिया .उन्होंने विद्यालय के दृष्टिकोण और मिशन से लोगों को अवगत कराया.उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के समग्र विकास की दिशा में विद्यालय प्रतिबद्ध है और बच्चों के सर्वांगीण विकास और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए समर्पित है.इस समारोह को पुलिस निरीक्षक रतन कुमार सिंह, रमना प्रखंड प्रमुख करुणा सोनी,समाजिक कार्यकर्ता आशीष भारद्वाज,बहियार पंचायत की मुखिया सोनी देवी,आशुतोष सिंह,पत्रकार धीरेंद्र चौबे ने भी अपने विचार व्यक्त किये.कार्यक्रम के अंत सभी अतिथियों व सेवानिवृत्त शिक्षकों को मेमोंट व शाल देकर सम्मानित किया गया.मौके पर विद्यालय प्रबंधन टीम के चेयरमैन बिरेन्द्र सिंह,निदेशक मनीष कुमार सिंह,युवराज सिंह,विनोद सिंह,आशुतोष शरण सिंह,विद्या सिंह,अनुज सिंह,लक्ष्मण राम,शैलेश चौबे,ओमप्रकाश चौबे,ओमप्रकाश गुप्ता,विभूति भूषण चौबे, शिवकुमार पांडेय,सेवानिवृत्त शिक्षक गदाधर पांडेय, शिवनारायण चौबे सीता राम जायसवाल, अर्जून राम,रामवृक्ष पासवान,अलीम अंसारी,उमेश सिंह,संजय सिंह, शिक्षक कमलेश पांडेय,सहित बडी संख्या में लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन अनुज सिंह ने किया।
Advertisement