रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार
प्रखंड मुख्यालय से होकर गुजरी राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-75 पर लगने वाले जाम से लोगों को राहत दिलाने के लिए प्रशासन ने गुरुवार को शुरू किया अभियान शुक्रवार को भी जारी रखा। सीओ सह बीडीओ विकास पांडेय एवं थाना प्रभारी आकाश कुमार के नेतृत्व में पुलिस व सुरक्षा बलों की टीम ने रमना मुख्य पथ सहीत बाजार एवं गली-मुहल्ला में अतिक्रमण को लेकर सख्ती बरता।
अभियान के दौरान सड़क किनारे खड़ी बेतरतीब गाड़ियों के मालिक एवं दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि वे अपनी दुकानों के सामने पार्किंग की समुचित व्यवस्था करें। कई दुकानों के आगे से सामान हटवाया गया और अव्यवस्थित पार्किंग पर कार्रवाई की गई।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जो दुकानदार अपने दुकान अथवा छज्जा से बाहर सामग्री रखते हैं, उनकी सामग्रियों को जब्त किया जा सकता है। इसके साथ ही दुकानदारों से अपील की गई है कि वे अपनी दुकानों से बाहर रखे गए सामानों को अभिलंब हटा लें, ताकि ग्राहकों को पहुंचने में असुविधा न हो और खरीदारी का अनुभव बेहतर हो सके।
सीओ विकास पांडेय ने कहा कि सड़क जाम आमजन के लिए भारी परेशानी का कारण बना हुआ है। इस अभियान का मकसद सिर्फ जाम से मुक्ति ही नहीं, बल्कि आम लोगों की सुविधा सुनिश्चित करना भी है। थाना प्रभारी आकाश कुमार ने कहा कि रोजाना निगरानी की जाएगी और नियम तोड़ने वालों पर जुर्माना सहित कड़ी कार्रवाई होगी।
प्रशासन ने दुकानदारों से यह भी कहा है कि वे अपने ग्राहकों को दुकान के बाहर वाहन खड़ा करने की अनुमति न दें और सामान की ढुलाई सुबह या शाम के समय करें ताकि मुख्य मार्ग पर यातायात बाधित न हो।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन के इस कदम की सराहना की है और उम्मीद जताई कि नियमित अभियान से रमना की यातायात व्यवस्था सुधरेगी।
Advertisement







Users Today : 6
Total Users : 349769
Views Today : 6
Total views : 503234