रमना (गढ़वा), संवाददाता: राहुल कुमार
रमना प्रखंड से श्रद्धालुओं का एक जत्था बुधवार की रात पवित्र अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ। इस जत्थे में स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता संजय कुमार के साथ रवि कुमार, जितेंद्र कुमार पाठक, राकेश कुमार सिंह तथा बिशनपुर प्रखंड से रविंद्र कुमार गुप्ता शामिल हैं।
श्रद्धालुओं का यह जत्था टाटानगर-जम्मू तवी एक्सप्रेस से जम्मू के लिए प्रस्थान कर चुका है। सभी यात्री 13 जुलाई को पहलगाम स्थित आधार शिविर से अमरनाथ गुफा की यात्रा आरंभ करेंगे।
यात्रा से पूर्व स्थानीय लोगों ने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं और उनकी सुखद एवं सुरक्षित यात्रा की कामना की। श्रद्धालुओं ने बताया कि अमरनाथ यात्रा उनके लिए एक अद्भुत आध्यात्मिक अनुभव होगा, जिसकी वे लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस यात्रा से उन्हें आस्था की अनुभूति के साथ-साथ प्रकृति की सुंदरता और कठिनाइयों से जूझने का अनुभव मिलेगा।
Advertisement







Users Today : 8
Total Users : 349264
Views Today : 14
Total views : 502496