रमना (गढ़वा), राहुल कुमार
भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनंत प्रताप देव से मिलने के लिए शनिवार को बड़ी संख्या में लोग रांची स्थित मेडिका सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल पहुंचे। सभी ने विधायक की कुशलक्षेम पूछी और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
विधायक से मुलाकात करने वालों में झामुमो कार्यकर्ता एवं उनके प्रतिनिधि रोहित वर्मा, मुन्ना प्रसाद, अनुज चंद्रवंशी, प्रदीप कुमार सिंह, बबलू सिंह, राकेश कुमार सिंह, मुन्ना पासवान, धनंजय प्रसाद गुप्ता, अवधेश गुप्ता के अलावा समाजसेवी एवं व्यवसायी संजय प्रसाद गुप्ता सहित कई सामाजिक संगठनों के लोग शामिल थे। सभी ने विधायक से मिलकर उनका हालचाल जाना और उन्हें मानसिक रूप से मजबूत बनाए रखने हेतु सकारात्मक ऊर्जा प्रदान की।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते विधायक अनंत प्रताप देव को मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के अनुसार, उनके शरीर में ब्लड प्रेशर और शुगर का स्तर सामान्य से अधिक हो गया था, जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची ले जाया गया।
फिलहाल उनकी स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है और रविवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना जताई गई है। क्षेत्रवासियों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।
Advertisement






Users Today : 30
Total Users : 350093
Views Today : 51
Total views : 503695