श्री बंशीधर नगर(गढ़वा)। नवजात को 9 हजार रुपये में बेचने के आरोप में पुलिस ने 3 महिलाओं को गिरफ्तार कर कर लिया है। गरबाँध गांव निवासी मनोज ठाकुर ने अपनी नवजात बच्ची को सास और सहिया द्वारा बेचे जाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। जिसके बाद पुलिस ने सहिया रीना देवी, मनोज की सास परमिनी देवी और बच्चा खरीदने वाली खरौंधी की प्रभा देवी को गिरफ्तार किया है। इनलोगो को आईपीसी की धारा 370(4)/34 और 75 झारखण्ड जुनाइल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
सहिया के सहयोग से प्रसूता की मां के अपनी बेटी की नवजात बच्ची को खरौंधी के प्रभा देवी से 9 हजार रुपये में बेचे जाने का मामला प्रकाश में आया था। जिसके बाद एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी ने संज्ञान लेते हुए उक्त बच्चे को बरामद कर परिजन को सौंपा गया था।
Advertisement





Users Today : 4
Total Users : 348848
Views Today : 5
Total views : 501808