भवनाथपुर(गढ़वा)। भवनाथपुर के जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा ने वाहन चालको की समस्याओं से संबंधित मांग पत्र डीसी और जिला नजारत को सौंपा है। जिला वाहन चालक संघ ने अपनक समस्याओं को जिला परिषद सदस्य से साझा करते हुए मांग पत्र सौंपा था।
गढ़वा जिला के सभी अंचल के वाहन चालको का श्रमिक मजदूरी का पूरा नही होने से संघ आहत हैं। संघ ने जिला परिषद सदस्य से अपनी समस्याओं के निराकरण में सहयोग मांगा था। मांग पत्र में कहा गया है कि अप्रैल माह 2021 से लेकर अभी तक हम लोगों का मजदूरी बाकी है। जिसके कारण हम लोगों के बाल बच्चों का जीवन गुजर बसर करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
वाहन चालक संघ द्वारा कहा गया है कि 10 जुलाई तक मजदूरी भुगतान नहीं हुआ 11 जुलाई से जिला मुख्यालय में आमरण अनशन किया जाएगा। जिला परिषद सदस्य को अपनी समस्याओं से अवगत कराने वालों में अंचल वाहन चालक संजय शुक्ला, अफरोज खान, अनुज राम, इसारुदीन, सोनू कुमार विश्वकर्मा सहित कई लोगो का नाम शामिल है।
रंजनी कुमारी उर्फ शर्मा रंजनी ने डीसी और जिला नजारत को मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि जिला के सभी अंचल वाहन चालक (ड्राइवर) के मांग पत्र पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए अतिशीघ्र मजदूरी भुगतान करने का कार्य किया जाए।
Advertisement