धुरकी(गढ़वा)। धुरकी प्रखंड के खाला निवासी फैजुल्लाह अंसारी के पुत्र फिरोज अंसारी ने कुँए में कूदकर आत्महत्या कर लिया है। घटना बुधवार की रात की है। फिरोज दिव्यांग था। साथ ही उसका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। शादी नही होने से वह तनावग्रस्त था। एक माह पूर्व अपने पिता-माता से शादी करने की बात बोली थी। लेकिन परिवारवाले गरीबी के कारण शादी नही करने की बात कह कह रहे थे। जिससे वह तनाव में था।
आत्महत्या की सूचना मिलने पर खाला पंचायत के मुखिया साबिर अंसारी और बीडीसी रामभरोसा राम पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के सदर अस्पताल भेज दिया।
इस घटना से स्थानीय लोग स्तब्ध हैं। लोग दिव्यांगों से सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करने की बात कह रहे है। ऐसे लोगो को विशेष केयर करने और अच्छी शिक्षा देने की बात कर रहे है जिससे अपने शारीरिक अपंगता को जिंदगी में बाधक नही बनने दे।
Advertisement
Advertisement