भवनाथपुर(गढ़वा)। भवनाथपुर में झामुमो द्वारा हुल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीसी सह झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष चन्दन कुमार ठाकुर ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत हुल क्रान्ति के शहीद चांद-भैरव व फूलों-झानो के तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया और शहिदो को श्रद्धांजलि अर्पित कि गई। इस दौरान चन्दन कुमार ठाकुर ने कहा कि 1855 ईसवी में अंग्रेजी हुकूमत के जुल्म, शोषण और अत्याचार के खिलाफ बिगुल फूंक कर “हमारी माटी छोड़ो” का नारा देते हुए संघर्ष व बलिदान की गाथा लिखने वाले अमर शहीद सिदो-कान्हो, चांद-भैरव व फूलों-झानो सहित ने क्रांति की शुरुआत की थी। आज इन शहिदों को याद करने का दिन है। मौके पर प्रखण्ड सचिव संजय ठाकुर, सह सचिव पुटून राउत, संयुक्त सचिव उमेश विश्वकर्मा, अकबर अंसारी, किशुन देव राउत सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थें।
Advertisement







Users Today : 22
Total Users : 350293
Views Today : 41
Total views : 503947