श्री बंशीधर नगर। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड -6 के उरांव टोला में अंधविश्वास और सामाजिक कूरीतियों को लेकर श्री बंशीधर नगर पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। कुछ दिन पूर्व इसी टोले में तंत्र-मंत्र के चक्कर मे एक महिला की जीभ काटकर बीभत्स तरीके से हत्या कर दी गयी थी। इस घटना ने पूरे समाज को झकझोर दिया था।

गुरुवार को पुलिस ने लोगो के बीच जाकर लोगो को जागरूक करने का काम किया। एसडीपीओ प्रमोद केशरी ने कहा की 21 वी सदी में भी अनेक लोग अंधविश्वास में यकीन करते हैं। अनपढ़ के साथ पढ़े लिखे लोग भी भूत-प्रेत और अंधविश्वास में अक्सर औरतों को डायन बताकर मारपीट और जुल्म करते हैं। अपराध की घटनाओं में इसका बुरा प्रभाव पड़ता है। जिसका जीता जागता उदाहरण उरांव टोले में घटित घटना है। यह कानूनी रूप से भी अपराध है। झाड़ फंक के चक्कर मे कई लोगो की जान चली जाती है। यह अंधविश्वास है। अगर कोई ऐसा करता है तो तत्काल पुलिस सूचित करें। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में शराब भी एक कुरीति है। नशा भी तंत्र-मंत्र, डायन-भूत में पड़ने का कारण है। घर की औरतों को शराब के खिलाफ मुहिम चलाने की जरूरत है। अगर कोई शराब का धंधा करता है तो पुलिस को सूचना दे पुलिस कार्यवाई करेगी। इससे सबसे अधिक नुकसान महिलाओं की ही होती है। एसडीपीओ ने कहा कि अगर कोई देवास लगाता है, झाड़। फूंक करता है तो उसपर कानूनी कार्यवाई की जाएगी।
इस दौरान पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार, थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार, पुलिस पदाधिकारी विक्की कुमार, विक्रम सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।








Users Today : 3
Total Users : 349067
Views Today : 3
Total views : 502150