धुरकी(गढ़वा)। धुरकी प्रखंड मुख्यालय स्थित +2 उच्च विद्यालय मे इंटर आर्टस विषय की छात्रा खुशी प्रवीन ने कला संकाय में 78 प्रतिशत अंक लाकर प्रखंड टॉपर होने का गौरव हासिल किया है। उसके इस सफलता पर क्षेत्र, घर और स्कूल में हर्ष का माहौल है। स्कूल प्रबंधन ने खुशी के सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है। प्रधानाचार्य दिनेश पाठक ने खुशी प्रवीन को सम्मानित किया। और मिठाई खिलाकर बधाई दिया। प्रधानाचार्य ने कहा की खुशी स्कूल की अनुशाषित छात्रा थी। वह लगन के साथ पढ़ाई करती थी। रेगुलर स्कूल में उपस्थित होना, शिक्षकों की दी शिक्षा को ईमानदारी से ग्रहण करती थी जिससे हमलोग जानते थे कि इसका भविष्य उज्ज्वल है।
टॉपर खुशी ने सफलता का सारा श्रेय अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश पाठक को दिया है। खुशी ने बताया की प्रधानाचार्य के अलावा उनके दादा हफिज खान, पिता इकबाल के अलावा घर के सभी सदस्य उसे पढ़ाई लिखाई में काफी मदद करते और स्वतंत्र माहौल देते थे। खुशी ने कहा की वह आगे भी इसी तरह पढ़ाई लिखाई कर अपने माता पिता और शिक्षक के अलावा स्कूल और अपने गांव नाम रौशन करेगी। वहीं इधर खुशी कि सफ़लता पर अभिभावको और स्थानीय लोगो ने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया है।
Advertisement






Users Today : 4
Total Users : 350135
Views Today : 6
Total views : 503742