भवनाथपुर(गढ़वा)/सुनील कुमार
भवनाथपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में कर्मियों के कमी के कारण खाताधारकों को बैंकिंग सेवा में परेशानी हो रही है। बैंक में मैनेजर के अलावे फिलवक्त सिर्फ एक कर्मी कार्य मे है, जिससे बैंक में काम धाम पूरी तरह से प्रभावित है। यह समस्या 15 दिनों से बनी हुई है। बैंक में काम सुचारू ढंग से नही होने के कारण रोजाना ग्राहक बिना काम कराए घर जाने को मजबूर हैं। खाताधारी सुरेश कुमार, रामनि देवी, कांत देवी, सुनीता देवी, मुकेश कुमार, डोमन राम सहित अन्य ग्राहकों के अनुसार बैंक में लंबी कतार लग रही है। कैश वेरीफाई व लेनदेन दोनो एक ही कर्मी कर रहा है। जिससे काफी देर लग रही है। जिससे परेशान होकर बिना काम कराए वापस चले जा रहे है। लेन देन के अलावे पासबुक प्रिंट, केवाईसी जैसे अन्य कार्य पूरी तरह बाधित है।
शाखा प्रबंधक टोपनो ने इस संबंध में पूछे जाने पर कहा कि हमारे पास स्टाफ की कमी है। मै एक स्टाफ से पैसा लेन देन कर रहा हूँ। अन्य कार्य इसी कारण 15 दिन से बाधित है। जब तक अन्य कर्मी नहीं आ जाते हैं तब तक बैंक का अन्य काम बाधित रहेगा।
वही इस संबंध में सर्किल हेड आरएन शर्मा ने पूछने पर कहा कि कुछ कर्मियों की प्रमोसन के बाद ट्रांसफर हो गया है। एक से दो दिन मै कर्मी की पोस्टिंग हो जाएगी। जिसके बाद बैंकिंग कार्य में सुधार हो जायेगा।
Advertisement