विसुनपुरा(गढ़वा)/ राजु सिंह
विशुनपुरा थाना क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार काफी फल-फूल रहा है। जबकि आबकारी विभाग और प्रशासन पूरी तरह बेखबर है। थाना क्षेत्र के ओढ़ेया बुड़ुकवा नाला सहित कई जगहों पर अवैध महुआ शराब का धंधा जोरो पर चल रहा है। खुलेआम इन क्षेत्रों में इस धंधे में संलिप्त लोग बेधड़क शराब बना रहे है।
महुआ शराब की चुलाई और बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है। जहां सुबह शाम शराबियों की महफिल सजी रहती है। इस धंधे के कारण अपराध में भी इजाफा होने का डर बना रहता है। वही अच्छे परिवार के लोगों का राह चलना भी दूभर हो गया है। खासकर महिलाओं व विद्यालय के छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है। शराब की लत से कई घर भी बर्बाद होने लगे हैं। साथ ही सरकार को इससे बड़े पैमाने पर राजस्व की भी हानि हो रही है। स्थानीय लोगो के अनुसार शराब सेवन करने के लिए यहां शराबियों व असमाजिक तत्वों का जमावड़ा हर गली व मुहल्ले मे लगता है। ये शराबी राह चलते महिलाओं व युवतियों पर फब्तियां भी कसते हैं। ऐसे में महिलाएं अपने को असहज महसूस करती है।
देश मे अक्सर जहरीले शराब से होने वाली नुकसान का खबर सामने आता है। ऐसे में यम क्षेत्रो में बिना विशेषज्ञ लोगो की उपस्थिति में भारी मात्रा में विभिन्न प्रकार के केमिकल मिलाकर शराब बनाने से अनहोनी होने का भी खतरा है।
विसुनपुरा थाना क्षेत्र से सटे बरडीहा थाना क्षेत्र के नावाडीह, विशुनपुरा थाना क्षेत्र के ओढेया, पातो, सारो, देवगुडुवा, करकचिया, दरवहा व पिपरी गांव में बड़े पैमाने पर महुआ से बनने वाले अवैध शराब की चुलाई और बिक्री से आमलोगो मे भी आक्रोश है। हालांकि शराब माफियाओं के डर से खुलकर बोलने से परहेज करते है। ग्रामीणों ने जिले के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक से महुआ शराब की अवैध धंधे पर पूर्णता अंकुश लगाने की मांग कर मीडिया के माध्यम से कर रहे है।
इस सम्बंध में पूछे जाने पर उत्पाद अधीक्षक सुजीत कुमार ने कहा कि ऐसी सूचना है तो कार्यवाई की जाएगी।
Advertisement








Users Today : 0
Total Users : 349907
Views Today :
Total views : 503437