सगमा(गढ़वा)/ वीरेंद्र मिश्र
अनुमंडल पदाधिकारी आलोक कुमार ने बुधवार को कन्या मिडिल स्कूल व निर्माणधीन प्रखंड कर्मचारी भवन का निरीक्षण किया। धुरकी प्रखंड मुख्यालय व बन रहे प्रखंड कर्मचारी आवास का निरीक्षण किया। इस दौरान आवास निर्माण कार्य घटिया मैटेरियल के उपयोग पर कड़ी नाराजगी जताई। साथ ही कार्यवाई के लिए डीसी और भवन प्रमंडल को लिखने की बात कही। इस दौरान एसडीओ ने कार्य करा रहे मुंशी से बालू का चालान मांगा। मुंशी ने गुरुवार की सुबह प्रखण्ड मुख्यालय में जमा करने की बात कही। इसके बाद कन्या मध्य विद्यालय धुरकी का भी निरीक्षण किया। स्कूल में पढ़ाई और मध्यान भोजन के बारे में छात्रों से जानकारी लिया। स्कुल की 3 छात्रों ने एमडीएम के तहत बन रहे भोजन में कीड़ा होने की बात एसडीओ से कही। जिस पर एसडीओ आग बबूला हो गए। उन्होंने तत्काल बीडीओ को इसकी जांच करने का निर्देश दिया। इस दौरान प्रबंधन समिति अध्यक्ष व प्रधानाध्यापक से स्टॉक पंजी व छात्रों की भोजन पंजी की मांग किया। पंजी में रिपोर्ट नही था जिसपर नाराजगी जाहिर करते हुए पंजी सील करते हुए डीसी को रिपोर्ट करने की बात कही। एसडीओ ने कहा कि वे स्कूल का आगे भी लगातार निरीक्षण करेंगे।
Advertisement







Users Today : 14
Total Users : 349190
Views Today : 31
Total views : 502349