भवनाथपुर(गढ़वा)। बकरीद पर्व को लेकर भवनाथपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता अंचल पदाधिकारी रमाशंकर श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान बैठक में उपस्थित लोगों से बकरीद त्यौहार शांति पूर्वक व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए कहा। थाना प्रभारी ने बकरीद के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा नमाज अदा करने के लिए निर्धारित किए गए जगह की जानकारी दी। उन्होंने सभी लोगों को अफवाहों से दूर रहने और मिलजुल कर त्यौहार मनाने के लिए कहा।
थाना प्रभारी ने कहा कि कहीं भी किसी भी प्रकार के संभावित विवाद की जानकारी हो तो सबसे पहले प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों से कहा कि बकरीद के अवसर पर आपस में कच्चे मांस का आदान-प्रदान नहीं करें। इससे समाज में गलतफहमी होती है। थाना प्रभारी ने बकरीद के अवसर पर सभी क्षेत्रों में समुचित पुलिस पेट्रोलिंग करने की जानकारी दी। बैठक में चपरी पंचायत के मुखिया शैलेश चौबे, भवनाथपुर पंचायत के मुखिया बेबी देवी, वरिष्ठ पत्रकार सीताराम पाठक, झगराखांड़ के निरंजन पाठक, पंचायत समिति सदस्य चंदन कुमार ठाकुर, वरुण बिहारी, भाजपा के अनिल चौबे, संजय यादव, राजेंद्र राम सहित अन्य लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए और सभी लोगों से शांतिपूर्वक बकरीद का त्यौहार मनाने का अनुरोध किया।
बैठक में एएसआई मानिक राम, अंचल निरीक्षक इंतिखाब आलम, अंचल कर्मचारी बंसी पाठक, विधायक प्रतिनिधि सुनील कुमार सिंह, तासबिन अंसारी, जमीरूद्दीन अंसारी, रहीम अंसारी, सूर्यकान्त कुमाऱ, पुटुन राउत, बुचून राम कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।
Advertisement







Users Today : 4
Total Users : 350135
Views Today : 6
Total views : 503742