भवनाथपुर(गढ़वा)। भवनाथपुर बीडीसी चन्दन कुमार ठाकुर ने भवनाथपुर बस्ती स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ वार्ड सदस्य उर्मिला देवी और सुन्दर देवी भी मौजूद थे निरीक्षण के दौरान बीडीसी चन्दन ने प्रधानाध्यापक पांडेय सूर्यकांत शर्मा से विद्यालय में मिलने वाली मध्यान भोजन के बारे में जानकारी लिया। इस दौरान उन्होंने मेन्यू के अनुसार भोजन देने की बात कही। इसके अलावे, छात्र वृती, प्रतिपूर्ति राशि के बारे में भी जनकारी लिया। बीडीसी ने प्रधानाध्यापक से कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराए। बच्चों की उपस्थिति अधिक से अधिक हो इसके लिए गार्जियन और छात्रों को प्रोत्साहित करें।
Advertisement