भवनाथपुर(गढ़वा)/ भवनाथपुर थाना क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए मारपीट की घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का इलाज सीएचसी में किया गया। दोनों पक्षो ने थाना में लिखित आवेदन दिया है। जिसके आलोक में भवनाथपुर पुलिस जांच कर रही है। आवेदन में प्रथम पक्ष से बरवारी गांव निवासी विकेश सिंह ने लिखा है कि रामदयाल सिंह और हम लोग पटीदार है। हमलोगों की कुछ जमीनी अड़चन है। जिसको सुलझाने के लिए 10 जुलाई को समय तय किया गया था, लेकिन 9 जुलाई की रात करीब 10 बजे रात में रामदयाल सिंह के नाती रौशन सिंह उर्फ सुड्डू सिंह, श्रीकेश सिंह, चंदन सिंह, विकाश सिंह सहित अन्य 8-10 लोगो के साथ आये। और मेरे घर मे घुस कर तलवार, लाठी डंडा से मार पीट किया। साथ ही इस दौरान मेरी पत्नी का गले का चैन और मंगलसूत्र छीन लिए। हमको बोलेरो पर चढ़ाने लगे। शोर-गुल सुन कर ग्रामीणों ने आकर छुड़ाया। वही दूरी पक्ष से सावित्री देवी ने आवेदन देते हुए कहा है कि विकेश सिंह, मंगलेश सिंह और विपिन सिंह सहित अन्य लोग मुझे डायन कह कर मारने पीटने के लिए दौड़ाते रहते हैं। इसी आवेदन में रौशन सिंह ने कहा है कि मुझे जानकारी मिली कि मेरी नानी को मार पीट किए हैं। तो मैं इलाज कराने के लिए अपने बोलेरो से नानी को लेने आया था। जिस दौरान मार पीट किया गया व गाड़ी का पिछला शीशा भी तोड़ दिया गया।
Advertisement