पीएम मोदी का देवघर आगमन कल, झारखण्ड को देंगे कई बड़ी परियोजनाओं का सौगात

पीएम मोदी गढ़वा-महुरिया रेलवे डबलिंग प्रोजेक्ट का करेगे उद्घाटन, वहीं  रेहला-गढ़वा बाइपास फोरलेन सड़क का करेंगे  शिलान्यास

 

Advertisement
अभिनव शुक्ला
देवघर सहित पूरे राज्य वासियों को जिसका लंबे समय से इंतजार था वह दिन कल आने वाला हैं।अब इंतजार की घड़ियाँ खत्म हो रही हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल बाबा बैजनाथ धाम की नगरी देवघर में आ रहें है। पीएम मोदी विशेष विमान से लगभग दोपहर 1 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इस आगमन को लेकर विगत कई दिनों से तैयारियां चल रही थी। राज्य के सीएम हेमंत सोरेन विगत दिनों पूर्व  खुद देवघर जा कर एक बड़ी  बैठक भी किए थे। सीएम हेमंत ने पीएम मोदी के सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पीएम मोदी के कार्यक्रम की पुख्ता तैयारी करें, कहीं कोई कमी नहीं रहे। सीएम  हेमंत सोरेन ने इस बैठक में  साथ ही सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी पर भी  चर्चा की। मीडिया रिपोर्ट की मुताबिक सीएम हेमंत ने कहा कि श्रावणी मेला 14 जुलाई से शुरू हो रहा है। कोरोना के कारण दो साल तक मेला नहीं लगा था। उन्होंने कहा कि सुविधा, सुरक्षा, स्वच्छता व विनम्रता मेला की मूल संवेदना रहनी चाहिए, ताकि देश-दुनिया से जो भी श्रद्धालु बाबा नगरी आयें, अच्छा संदेश लेकर जायें।वही इस मेले में सुलभ जलार्पण कर सकें, इसके लिए बेहतर व्यवस्था हो।
वही कल पीएम मोदी के आगमन को लेकर हर वर्ग के लोगों  में  खासा उत्साह देखने को मिल रहा हैं।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वहां की महिलाओं ने एम्स व एयरपोर्ट मिलने की खुशी में टावर चौक पर रंगोली बनायी। गोड्डा के बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने खुद अपने सोसल मीडिया पर  पर यह पोस्ट किया था।
साथ ही आज शाम भव्य  दीपोत्सव की तैयारी की गयी है। आपको बता दें कि  देवघर के टावर चौक से वीर कुंवर सिंह चौक तक लगभग  एक लाख दीये जलाये जायेंगे।
पीएम मोदी झारखंड वासियों को देंगे बड़ी सौगात
झारंखड वासियों के लिए अच्छी खबर है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल यानि 12 जुलाई को झारखंड स्थित देवघर एयरपोर्ट  का उद्धघाटन करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इंडिगो एयरलाइन यहां अपनी सर्विस कोलकाता-देवघर फ्लाइट से शुरू करेगी। एयरपोर्ट के शुरू होने से इससे देवघर और आस-पास के इलाकों के लोगों को एयर ट्रैवल की सुविधा मिल सकेगी। इतना ही नहीं पीएम मोदी उस दिन 16000 करोड़ रुपये के डेवलपमेंट से जुड़े प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
देवघर एयरपोर्ट झारखंड का पहला इंटरनेशनल एयरपोर्ट
देवघर एयरपोर्ट  झारखंड  का पहला इंटरनेशनल एयरपोर्ट  है।  पूरे राज्य में फिलहाल मात्र रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से रेगुलर फ्लाइट्स सर्विस संचालित हो रही हैं। यहां से सिर्फ डोमेस्टिक फ्लाइट की ही सेवाएं उपलब्ध हैं। देवघर इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू होने से विदेशों के लिए भी सीधी उड़ान सेवाएं शुरू की जा सकेंगी। देवघर एयरपोर्ट  से आने वाले दिनों में  इनके अलावा स्पाइसजेट, एयर एशिया,गो फर्स्ट भी यहां से फ्लाइट्स शुरू कर सकती हैं। एविएशन कंपनियों की अलग-अलग टीमों ने एयरपोर्ट का निरीक्षण भी किया है।
देवघर में प्रसाद स्कीम के तहत सौंदर्यीकरण और विस्तार कार्य का पीएम मोदी  करेंगे उद्घाटन…
देवघर में पीएम मोदी का आगमन कल दोपहर 1 बजे होगा। इसके लेकर झारखंड वासियों में  काफी उत्साह है।
देवघर में प्रधानमंत्री मोदी प्रसाद स्कीम के तहत देवघर में कराए गए सौंदर्यीकरण और विस्तार के कार्य के तहत निर्माण किए गए स्थलों का भी उदघाटन  करेंगे। पीएम देवघर में बाबा वैद्यनाथ धाम  में पूजा भी करेंगे। वैद्यनाथ धाम 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है।
पीएम मोदी लोगों  को करेंगे संबोधित, मौजूद रहेंगे झारखंड के सीएम हेमंत  समेत कुछ मंत्री….
पीएम मोदी वायुसेना के विशेष विमान से दोपहर 1.15 बजे देवघर एयरपोर्ट आयेंगे। यहां आने पर पीएम मोदी एयरपोर्ट के नये बिल्डिंग का अवलोकन करेंगे। पीएम मोदी एयरपोर्ट के समीप मंच पर 1:30 बजे पहुंचेंगे।मीडिया  रिपोर्ट के मुताबिक गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे मंच पर स्वागत भाषण देंगे। उसके बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं झारखंड के सीएम हेमंत  का संबोधन होगा। इस बीच पीएम मोदी  देवघर-कोलकाता की पहली पैसेंजर फ्लाइट को हरी झंडी दिखाएंगे। वहीं, विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया जायेगा। आखिर में पीएम मोदी वहां के लोगों को  17 मिनट तक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि  इस कार्यक्रम में पीएम के साथ मंच पर झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन व देवघर विधायक नारायण दास रहेंगे।
सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता है इंतजाम..
पीएम  मोदी कल विशेष विमान से देवघर आगमन हो रहा है।पीएम मोदी के देवघर दौरे को लेकर विगत दिनों से तैयारियां चल रही है।वही आपको बता दें कि  रविवार पीएम मोदी के दौरे को लेकर एसपीजी की टीम ने देवघर एयरपोर्ट में सुरक्षा एजेंसियों के साथ हाइलेवल मीटिंग की। इस दौरान पीएम मोदी के सभी कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा के मानकों की तैयारी की समीक्षा की गयी। एसपीजी ने पीएम के रूट में सड़क किनारे और सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है। वही पीएम के आगमन को लेकर डॉग स्कॉट की टीम रूट लाइन में जांच कर रही है। ये टीम रविवार से लेकर पीएम के लौटने तक पूरी तरह से इलाके में एक्टिव रहते हुए लगातार जांच करते रहेगी। साथ ही बम निरोधक दस्ता एवं एटीएस की टीम को भी इलाके में अलग अलग जगहों पर तैनात किया गया है। वही देवघर कॉलेज मैदान में लोगों को बैठने की  बेहतर व्यवस्था  कराया गया है।  एसपीजी ने पीएम के रूट में सड़क किनारे सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश भी  दिया है। ऑर्गेनाइजर को सभी 54 स्टॉल समेत पूरे मार्ग में अपने वोलेंटियर तैनात करने का सुझाव दिया है, भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए पूरे मार्ग में करीब एक हजार वोलेंटियर अलग से तैनात रहेंगे।
आपको बता दें कि पीएम  नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को झारखंड के देवघर के दौरे पर जाएंगे। जहां वे कई करोड़ों की सौगातों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
पीएम मोदी इन योजनाओं की रखेंगे आधारशिला
गोड्डा कोच मेंटेनेंस डिपो- 40 करोड़, जसीडीह बायपास न्यू लेन- 294 करोड़, रांची स्टेशन का री डेवलपमेंट- 210 करोड़,  झरिया ब्लॉक-सरफेस फेसिलिटी और पाइपलाइन- 224 करोड़
एनएच-133 पर पेव्ड सोल्डर के साथ टू लेन- 66.7 करोड़, एनएच-75 पर पेव्ड सोल्डर के साथ टू लेन- 315.21 करोड़, रांची में इटकी आरओबी- 108.3 करोड़
रांची में कचहरी चौक से पिस्का मोड़ एलिवेटेड, कॉरिडोर- 534.7 करोड़
रेहला-गढ़वा बाइपास फोरलेन सड़क- 888 करोड़
पलामू-गढ़वा सेक्शन फोरलेन सड़क- 1, 564 करोड़
हरिहरगंज से परवा मोड़ फोरलेन सड़क- 1,016 करोड़
मिर्चाचौकी- फरक्का फोरलेन सड़क- 1,302 करोड़
पीएम मोदी इन योजनाओं का करेंगे उद्घाटन
देवघर एयरपोर्ट ऑनलाइन उद्घाटन (देवघर एयरपोर्ट 401.03),
देवघर एम्स में 250 बेड का अस्पताल और एकेडमिक बिल्डिंग घोषणा। (एम्स देवघर 1,103)
देवघर से बनारस के लिए गतिमान एक्सप्रेस, इस नई ट्रेन से सात घँटे में होगा सफर पूरा शिलान्यास।
संथाल परगना के पांच जिलों समेत बिहार के बांका के लिए गैस पाइप लाइन योजना। देवघर में गैस बॉटलिंग प्लांट। जसीडीह रेल बाईपास
गांधीनगर और बनारस के तर्ज पर जसीडीह जंक्शन को वर्ल्डक्लास स्टेशन बनाने की योजना।
बाबा बैद्यनाथ धाम का विकास 39.0,  गोरहर से खैराटुंडा सिक्स लेन सड़क 1790.3,
खैराटुंडा से बरवाअड्डा सिक्स लेन सड़क 1,332.8,
रांची-महुलिया फोरलेन सड़क 519, चौका-साहेरबेरा फोरलेन सड़क 284.7,  गोविंदपुर-चास-वेस्ट बंगाल बॉर्डर फोरलेन सड़क 1,144, बोकारो-अंगुल-जगदीशपुर-हल्दिया पाइपलाइन 2,500
बरही में नया एलपीजी प्लांट 161.5, बोकारो एलपीजी प्लांट 93.4,  गढ़वा-महुरिया रेलवे डबलिंग प्रोजेक्ट 866
हंसडीहा-गोड्डा रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन 35,
पीएम मोदी के आगमन को लेकर उत्साहित है लोग, घर की दीवार पर बनाई  पीएम मोदी  की पेंटिंग 
कल पीएम मोदी ने देवघर आ रहें है।इसे लेकर सभी लोग उत्साह से लबरेज़ हैं। उसकी खुशी इस कदर देखीं जा सकती हैं कि पीएम मोदी के स्वागत में लोग अपने घरों पर प्रधानमंत्री की पेंटिंग बनवा रहे हैं।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक  स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री का उनके शहर में आना उन्हें गौरवान्वित करता है। पूरे शहर वासियों के लिए ये बेहद खास है जिसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपने घर की दीवार पर ही प्रधानमंत्री की पेंटिंग बनवा रहे हैं।बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार देवघर आ रहे है। ऐसे में देवघर के लोग उनके दौरे को लेकर काफी उत्साहित हैं।

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!