भवनाथपुर(गढ़वा)। भवनाथपुर थाना क्षेत्र के मकरी में सड़क दुर्घटना में महिला समेत दो लोग घायल हो गए। घटना रविवार रात्रि की है। घायलों में मकरी निवासी चंद्रिका सिंह की 38 वर्षीय पत्नी मनोरमा देवी और यूपी के कोन सलईयाडीह निवासी दिनेश पासवान के 22 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार का नाम शामिल है।
घायलावस्था में पंचायत के मुखिया पति धनंजय साह ने दोनों को इलाज के लिए भवनाथपुर अस्पताल लाया। जहां आयुष डॉक्टर अभिनीत विश्वास और सीएचओ इन्द्रकिशोर विश्वकर्मा ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के महिला को सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया। प्रमोद का इलाज वही चल रहा है।
घटना के संबंध में स्थानीय लोगो ने बताया कि महिला टेंपू से अपने घर के पास उतर रही थी। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे प्रमोद ने अपने बाइक से महिला को धक्का मार दिया। जिसके कारण उक्त हादसा हुआ।
Advertisement