भवनाथपुर(गढ़वा)। भवनाथपुर अस्पताल में परिवार कल्याण पखवारा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य शर्मा रंजनी, प्रखंड प्रमुख शोभा देवी और अस्पताल प्रभारी डॉ दिनेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
मौके पर जिला परिषद सदस्य शर्मा रंजनी ने उपस्थित लोगों से खुशहाल जीवन के लिए ‘ हम दो, हमारे दो ‘ का फार्मूला अपनाने की बात कही। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को जागरूक करने के लिए सहिया,एएनएम,स्वास्थ्य कर्मियों सहित जनप्रतिनिधियों को आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने परिवार नियोजन के लिए स्थायी हल के रूप सबसे सरल पुरुष नसबंदी को अपनाने पर बल दिया। वहीं प्रमुख शोभा देवी ने अस्पताल में आयोजित स्वास्थ्य परिवार कल्याण पखवारा का लाभ लोगों से लेने की अपील किया,ताकि छोटा परिवार सुखी परिवार का फार्मूला जीवन में लागू कर सुखी जीवन यापन किया जा सके।उन्होंने लोगों से जनसंख्या नियंत्रण पर बल देते हुए विभाग द्वारा संचालित स्थायी तथा अस्थायी हल अपनाने पर बल दिया। जबकि अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिनेश कुमार सिंह ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए हुए कहा अस्पताल में पखवारा में स्टॉल के माध्यम से स्थायी तथा अस्थायी परिवार नियोजन कार्यक्रम की जानकारी लोगों को दी जाएगी। साथ ही सभी स्वास्थ्य कर्मियों के जरिये ग्रामीण क्षेत्रों में परिवार नियोजन के स्थायी निराकरण महिला बंध्याकरण तथा पुरुष नसबंदी की जानकारी दी जाएगी। साथ ही अस्पताल में आगामी 15 जुलाई को महिला बंध्याकरण तथा पुरुष नसबंदी का आयोजन किया जाएगा,जिसमें ढाई सौ ऑपरेशन के लक्ष्य निर्धारित है। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए स्वास्थ्य कर्मियों,जनप्रतिनिधियों के अलावे बुद्धिजीवियों को आगे आने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन बीटीटी धर्मजीत राम ने किया। मौके पर महिला चिकित्सिका प्रियंका कुमारी,आयुष डॉक्टर अभिनीत विश्वास,ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक प्रदीप कुमार पाठक,डाटा मैंनेजर अनुप कुमार,नेत्र सहायक सोनी कुमारी,अनुज कुमार पाठक,सुनील पटेल,चंद्रशेखर प्रसाद,गुलाब खलखो,अशोक कुमार,प्रथम चौबे आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
Advertisement







Users Today : 32
Total Users : 350125
Views Today : 35
Total views : 503730