श्री बंशीधर नगर। दोपहर 1 बजे नगर उंटारी में पीएम मोदी द्वारा किये जाने वाले गढ़वा-महुअरिया दोहरी रेल लाइन का उद्घाटन का सीधा प्रसारण होगा। इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है। धनबाद रेल मंडल के डीआरएम सुबह ही विशेष ट्रेन से नगर उंटारी पहुंच गए है। स्टेशन पर सुरक्षा का चाक चौबंद इंतजाम किया गया है। बड़ी संख्या में आरपीएफ और जीआरपी के जवानों को स्टेशन पर तैनात किया गया है। सीधा प्रसारण वाले जगह पर टेंट-कुर्सी भी लगा दिया गया है। स्टेशन की साफ सफाई और रंग-रोपन का काम भी फाइनल कर दिया गया है। वही इसे लेकर स्थानीय लोगो मे भी हर्ष का माहौल है। कई लोग और संगठन अपनी विभिन्न मांगों को लेकर डीआरएम को मांग पत्र भी सौंपने वाले है। जिसमे नगर उंटारी में राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव मुख्य मांग है।
Advertisement