भवनाथपुर(गढ़वा)। गरीबों कि गाढ़ी कमाई को सीएसपी संचालक फर्जी तरीके से लूट रहे हैं। इसी प्रकार का एक मामला फिर से सामने आया है। पीड़ित खाताधारी मनोज भूईयां ने मंगलवार को भवनाथपुर थाना आवेदन देकर करवाई कि मांग किया है। खरौंधी थाना क्षेत्र के अमरोरा निवासी मनोज भूईयां ने भवनाथपुर थाना को दिए आवेदन में लिखा है कि 12 फरवरी 2022 को बनसानी पंचायत के माईधीया निवासी रंजीत यादव के सीएसपी से 70 हजार रुपये निकाला। लेकिन रंजीत कुमाऱ यादव द्वारा मेरे खाते से 80 हजार रुपये की निकासी की गई। इसका पता मुझे तब लगा जब मैंने बैंक स्टेटमैंट निकाला। जब मैंने रंजीत यादव से पूछा तो उसने 5 हजार रूपये वापस किया और बोला कि बाद में 5 हजार और वापस कर देंगे। जब मैंने 11जुलाई 2022 को बाकी पैसा रंजीत यादव से मांगा तो उसने गाली गलौज करते हए जातिसूचक शब्द बोला गया। साथ ही मोटर साइकिल लूटने कि धमकी दिया।
इस संबंध में पूछे जाने पर रंजीत कुमाऱ ने कहा कि सभी पैसा मनोज भुइया को दे दिया गया है। एस आई. शहदेव साव से पूछे जाने पर कहा कि जांच किया जा रहा है जो भी दोषी होंगे उसपर कार्रवाई किया जाएगा l
Advertisement







Users Today : 4
Total Users : 349006
Views Today : 4
Total views : 502046