श्री बंशीधर नगर : देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गढ़वा से महुअरिया तक दोहरी रेल लाइन का ऑनलाइन उद्घटान देवघर से किया। यह लाइन 66 किलोमीटर की है। जो 866 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है। नगर उंटारी रेलवे स्टेशन पर पीएम के उद्घटान का सीधा प्रसारण किया गया। उद्घाटन होते ही मौके पर उपस्थित लोग ताली बजाकर स्वागत किया।
उदघाटन को लेकर नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर रेलवे विभाग की ओर से सभी आवश्यक तैयारियां पहले ही पूरी कर ली थी। डीआरएम आशीष बंशल इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। इसके अलावे रेलवे के वरीय पदाधिकारी के अलावे भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय, झामुमो नेता ताहिर अंसारी, शारदा महेश प्रताप देव, मुक्तेश्वर पांडेय, प्रमोद चौबे, किरण देवी, लक्ष्मण राम, सीधेश्वर लाल अग्रवाल, ओमप्रकाश गुप्ता, अमरनाथ पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे।
पीएम ने किया गढ़वा-महुअरिया दूसरे रेल लाइन का उद्घाटन, नगर उंटारी में हुआ सीधा प्रसारण
Advertisement
Advertisement