भवनाथपुर(गढ़वा)। टाउनशीप सेल मैदान मे राहुल कैरियर एकेडमी का उद्घाटन बिजेपी नेता मनोज पहाडीया ने फीता काटकर किया। एकेडमी के राहुल कुमार यादव ने कहा कि गरीब बच्चे शहर जाकर एकेडमी मे ट्रेनिंग नही ले सकते, क्योंकि एकेडमी मे पैसा काफी लगता है। गरीब बच्चों को देखते हुए मैने फिजीकल व रीटेन की तैयारी निःशुल्क कराने का निर्णय लिया है, जिसके तहत एकेडमी खोला गया है। जो भी अभ्यर्थी नामांकन लेना चाहते है, वो जल्द से जल्द नामांकन फाॅर्म लेकर नामांकन करा सकते हैै। 1 जुलाई 2022 से बैच प्रारंभ हो चुका है।

Advertisement
इस मौके पर पूर्व भारतीय नौसैनिक सह तत्कालीन भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारी ब्रजेश कुमार दूबे, विवेक उपाध्याय, रविन्द्र कुमार, राहुल मिश्रा, विशाल पटेल, विजय यादव, रितेश सिंह, कमलेश रजक, अनुप कुमार, हंसराज, रोहित कुमार यादव, विशाल गुप्ता, विकास यादव, संतोष प्रसाद, नितिश, दिपक, आशिष, बब्लु, माही, अंजली सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थितथे l
Advertisement







Users Today : 4
Total Users : 349006
Views Today : 4
Total views : 502046