श्रीबंशीधर नगर। गढ़वा-महुआरिया दोहरीकरण रेलवे लाइन के ऑनलाइन उद्घाटन कार्यक्रम का नगर उंटारी में सीधा प्रसारण किया गया। जहां धनबाद रेल मंडल के डीआरएम आशीष बंसल मौजूद थे। झामुमो नेत्री किरण देवी ने डीआरएम को मांग पत्र भी सौंपा। मांग पत्र में राजधानी एक्सप्रेस गाड़ी न० 12453 अप एवं 12454 डाउन का ठहराव नगर उंटारी रेलवे स्टेशन पर करने, हाबड़ा-भोपाल एक्सप्रेस गाडी नं० 13025 अप व 13026 डाउन का ठहराव नगर उंटारी स्टेशन पर करने, कलकता-मदार एक्स्प्रेस गाडी नं0 19607 अप व 19608 डाउन का ठहराव नगर उंटारी स्टेशन पर करने, बंद चुनार चोपन बरवाडीह पैसेन्जर को पुनः चालु करने, बरवाडीह-चोपन-बरेली एक्सप्रेस को पुनः चालु करने , रॉची-चोपन एक्सप्रेस में एसी चेयर कार जोड़ने और इसका परिचालन प्रतिदिन करने, सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस का नाम श्री बंशीधर एक्सप्रेस करने, शक्तीपुंज एक्सप्रेस का विस्तार कर इसे मुम्बई तक करने, सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस का ठहराव पूर्व की भाँती रमना रेलवे स्टेशन पर करने, मेराल जक्शन से भवनाथपुर तक पैसेन्जर ट्रेन चलाने सहित अन्य मांगे शामिल है।
Advertisement