श्री बंशीधर नगर। सिविल सर्जन डॉ कमलेश कुमार ने नगर उंटारी स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में मानवाधिकार आयोग किये गए जबाब तलब को लेकर डॉक्टरो और कर्मियों का बयान कलमबद्ध किया। मालूम हो कि 2 माह पूर्व एक विक्षिप्त महिला को इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया था। लेकिन उस महिला को स्वास्थ्य कर्मियों ने वार्ड में नही ले जाकर चिलचिलाती धूप में छोड़ दिया गया था। जिसकी खबर स्थानीय मीडिया में प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। खबर प्रकाशित होने के बाद मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग से जबाब तलब किया था। नगर उंटारी बस स्टैंड में एक महिला बीमार अवस्था मे थी। जिसके बाद किसी ने 108 नम्बर पर कॉल किया था। एम्बुलेंस उक्त महिला को अस्पताल के बाहर छोड़ दिया था।और वह महिला चिलचिलाती धूप में घण्टो अस्पताल के बाहर लेटी रही रही थी। मीडियाकर्मियों के जाने के बाद उसे अस्पताल में ले जाया गया था। अस्पताल पहुंचे सीएस ने डॉ अनुपमा, डॉ कैसर आलम, एएनएम ममता कुमारी, नीलम कुमारी, राजू कुमार और एम्बुलेंस के चालक का बयान कलमबद्ध किया। इसके बाद बताया कि उन्होंने आज यहां आकर बयान दर्ज किया है इसे आयोग को भेजा जाएगा।
इसके बाद सीएस ने ट्रॉमा सेन्टर का भी निरीक्षण किया। ट्रॉमा सेंटर में व्याप्त सुविधाओं का जायजा लेते हुए उपस्थित कर्मियों को कई निर्देश दिया।
Advertisement
							
							 
  
 

 
                                    






 Users Today : 20
 Users Today : 20 Total Users : 349038
 Total Users : 349038 Views Today : 24
 Views Today : 24 Total views : 502086
 Total views : 502086