भवनाथपुर(गढ़वा)। भवनाथपुर-केतार रोड स्थिग सिंघीताली गांव में बजरंग बली मंदिर के समीप गुरुवार को बोलेरो के धक्के से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणों की मदद से घायल को इलाज के लिए सीएचसी भवनाथपुर लाया गया। जहां महिला की हालत गंभीर देख डाक्टर ने गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सिंघीताली गांव के रूपदेव राम की पत्नी शारदा देवी किसी काम से पैदल जा रही थी। इसी दौरान तेजगति से आ रही बोलेरो ने अनियंत्रित होकर धक्का मार दिया। जिससे महिला घायल हो गयी। ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना भवनाथपुर थाना को दिया। पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर थाना ले आई है।
Advertisement